SarkariKhhabri

India's No. 1 Portal for Sarkari Naukri & Exams

Advertisement

MPMKVVCL Vacancy 2025 : 180 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Advertisement

MPMKVVCL Vacancy 2025 : MP Apprentice Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने MP Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 180 पदों की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की गई है। दसवीं के बाद, जो उम्मीदवार आईडी पास है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

10th Pass Vacancy 2025 को लेकर 7 नवंबर को ही ऑफीशियली घोषणा कर दिया गया है। MPMKVVCL Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से ही शुरू कर दी गई है, और 7 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि बताइए गई है। MP Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 25 वर्ष तक बताई गई है।

MP Apprentice Bharti 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल पूर्वक जानकारी देने वाले हैं जैसे कि इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन के बारे में, आयु सीमा के बारे में, आवेदन शुल्क के बारे में, चयन पर करने की प्रक्रिया के बारे में, क्वालिफिकेशन के बारे में और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम जानकारी देने वाले हैं।

MPMKVVCL Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameMadhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited (MPMKVVCL)
Post NameTrade Apprentice (Electrician, COPA, Steno English/Hindi)
Total Vacancies180 Posts
Notification Release Date7 November 2025
Application Start Date7 November 2025
Last Date to Apply7 December 2025
Job LocationMadhya Pradesh
Eligibility Qualification10th Pass with ITI (NCVT/SCVT) from a recognized institute
Age LimitMinimum – 18 Years,
Maximum – 25 Years (5 years relaxation for SC/ST/OBC/Divyang)
Selection ProcessMerit Based (Based on ITI Marks Percentage)
Training Duration1 Year
Application FeeNo Application Fee (Free)
Monthly Stipend₹9,600 – ₹11,040 (as per Apprenticeship Rules 2015)
Official Websiteportal.mpcz.in
Registration Websiteapprenticeshipindia.org / apprenticeship.gov.in
State EligibilityOnly Madhya Pradesh Domicile Candidates Eligible

MP Apprentice Vacancy 2025 Notification Out

MP Apprentice Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, MP Apprentice Bharti 2025 को लेकर टोटल 180 पद निकाले गए हैं। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक चलने वाली है, जिसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

MPMKVVCL Vacancy 2025 : Important Dates

ParticularDate
Application Process Start DateNovember 7
Last Date to ApplyDecember 7

MPMKVVCL Vacancy 2025 : Application Fee

आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं यानी कि आवेदन शुल्क फ्री रखा गया है।

MPMKVVCL Vacancy 2025 : Total Posts

Circle NameElectricianCOPAStenoStenoTotal Vacancies
MD (CZ) Bhopal666220
CGM (BR) Bhopal Region22217
GM (City) Bhopal Circle222915
GM (O&M) Bhopal Circle11158
GM (O&M) Narmadapuram Circle11158
GM (O&M) Harda Circle11147
GM (O&M) Sehore Circle11147
GM (O&M) Betul Circle11147
GM (O&M) Vidisha Circle11147
GM (O&M) Raisen Circle11147
GM (O&M) Rajgarh Circle11147
GM (GR) Gwalior Region22217
GM (City) Gwalior Circle222713
GM (O&M) Gwalior Circle11158
GM (O&M) Datia Circle11147
GM (O&M) Sheopur Circle11147
GM (O&M) Morena Circle11169
GM (O&M) Bhind Circle11147
GM (O&M) Shivpuri Circle11147
GM (O&M) Guna Circle11158
GM (O&M) Ashoknagar Circle11147
Grand Total30303090180

MPMKVVCL Vacancy 2025 : Salary Pay

CategoryFirst YearSecond YearThird Year & Above
Technician (Vocational) Apprentice / Vocational Certificate Holder / Sandwich Course (Diploma Students)₹9,600₹9,600₹10,560
Others (As per Apprenticeship Rules 2015)₹9,600₹10,560₹11,040

MP Apprentice Vacancy 2025 : Age Limit

  • आयु गणना तिथि 01 जनवरी 2025 होगी।
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष अनिवार्य है।
  • सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष।
  • SC/ST/OBC (Non-Creamy Layer) एवं Divyang उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

MP Apprentice Vacancy 2025 : Qualification

अगर आप इस अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (NCVT या SCVT) का प्रमाणपत्र भी होना जरूरी है।

MP Apprentice Vacancy 2025 : Selection Process

  • यहां किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह से मेरिट बेस पर किया जाएगा। यानी कि आपके ITI में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर एक सूची तैयार की जाएगी।
  • अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान होंगे, तो जिसकी उम्र ज्यादा होगी, उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवार को निर्धारित समय में जॉइन न करने पर चयन रद्द माना जाएगा।
  • वरीयता सूची 1 वर्ष तक वैध रहेगी।

How to Apply MP Apprentice Bharti 2025

  1. सबसे पहले आपको apprenticeship.gov.in या apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक Registration Number मिलेगा — यही नंबर आगे फॉर्म भरते समय काम आएगा।
  3. अब आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाना है।
  4. यहां पर Apprentice Application Link मिलेगा — उस पर क्लिक करें।
  5. अब अपनी बेसिक जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और आईटीआई ट्रेड से जुड़ी डिटेल्स भरें।
  6. इसके बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  7. सारी जानकारी एक बार ध्यान से जांच लें और फिर Final Submit बटन पर क्लिक करें।
  8. आवेदन सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

कृपया उम्मीदवार थोड़ा ध्यान दें:– ये अप्रेंटिस की भर्ती केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है। उम्मीदवार अधिकतम दो ट्रेड और तीन कार्यालयों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

MPMKVVCL Vacancy 2025 : FAQs

MP Apprentice Vacancy 2025 के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने MP Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 180 पदों की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की गई है।

MP Apprentice Vacancy 2025 के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

दसवीं के बाद, जो उम्मीदवार आईडी पास है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

MP Apprentice Bharti 2025 को लेकर की आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

MP Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 25 वर्ष तक बताई गई है।

MP Apprentice Bharti 2025 की आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

MPMKVVCL Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से ही शुरू कर दी गई है, और 7 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि बताइए गई है।

READ MORE:

Advertisement